125 Views

बांग्लादेशी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, १०३ पर ढेर हुई पूरी टीम; ६ खिलाड़ी शून्य पर हुए आउट

एंटीगुआ ,१८ जून । वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेजबान टीम का दबदबा रहा। वेस्टइंडीज ने अपने धाकड़ बॉलिंग अटैक के दम पर बांग्लादेश की पूरी टीम को पहली पारी में १०३ रनों पर ढेर किया, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने २ विकेट के नुकसान पर ९५ रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अब बांग्लादेश से मात्र ८ रन पीछे हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। ६ बल्लेबाज तो खाता नहीं खोल पाए, वहीं तीन कुल तीन बल्लेबाज ऐसे रहें जो दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिन की दूसरी ही गेंद पर महमूदुल हसन जॉय गोल्डन डक पर आउट हुए, उन्हें पवेलियन का रास्ता किमार रोच ने दिखाया। रोच यहीं नहीं रुके, इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शांतो को भी बिना खाता खोले आउट किया। बांग्लादेश इन दो झटकों से उबर भी नहीं पाई थी कि ५वें ओवर की पहली गेंद पर जायडेन सील्स ने मोमिनुली को शून्य के स्कोर पर आउट कर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। बांग्लादेश ने १६ रन पर ही तीन विकेट खो दिए थे। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (२९) ने दूसरा छोर संभाला हुआ था, लिटन दास के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए २५ रन जोड़े। तमीम इकबाल के आउट होने के बाद पारी संभालने का जिम्मा कप्तान शाकिब अल हसन ने उठाया। शाकिब एक छोर को अच्छे से संभाले हुए थे मगर दूसरे एंड से उन्हें साथ नहीं मिल रहा था। बांग्लादेशी कप्तान ६७ गेंदों पर ५१ रनों की सर्वाधिक पारी खेलकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ के खाते में ३-३ विकेट आईं।
कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ पारी का आगाज करने उतरे जॉन कैंपबेल (२४) ने टीम को अच्छी शुरुआत थी। विंडीज ने पहला विकेट २६वें ओवर में कैंपबेल के रूप में खोया। मुस्ताफिजुर ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद एबादोट हुसैन ने रेमन रीफर को ११ के निजी स्कोर पर आउट कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक इसके बाद कोई विकेट नहीं खोया। कप्तान ब्रैथवेट १४९ गेंदों पर ४२ और नक्रमाह बोनेर ४३ गेंदों पर १२ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top