187 Views

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंगलवार को बताया कि उन्होंने 1 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है। भल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया।’ नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ईएसी-पीएम के प्रमुख हैं, वहीं अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके अन्य पार्ट-टाइम सदस्य हैं। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की भूमिका प्रधानमंत्री की ओर से विचार के लिए भेजे गए आर्थिक एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सलाह देने की होती है। यह मैक्रोइकनॉमिक महत्व के मसलों को हल करने और इस संबंध में प्रधानमंत्री को उचित सलाह भी देती है। परिषद की वेबसाइट पर लिखा गया है, ‘ऐसा खुद से या प्रधानमंत्री की जरूरत पर या फिर अन्य परिस्थितियों में किया जाता है।’ गौरतलब है कि भल्ला ने उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद अपने इस्तीफे की खबर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top