नई दिल्ली। पेटीएम जल्द ही इश्यू लाने वाली है, जिसकी कीमत 16 हजार करोड़ से ज्यादा होगी। कंपनी जल्द ही आईपीओ लाने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके जरिए 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की मंजूरी लेने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यदि कंपनी के इस प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिली तो यह देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कोल इंडिया और रिलायंस इससे पहले सबसे बड़ा इश्यू लाई थी। हाल ही में पेटीएम ने अपने शेयरधारकों को भेजे नोट में बताया था कि इनवेस्टर्स भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। टीएम अपने इश्यू के लिए 24 अरब डॉलर से लेकर 30 अरब डॉलर वैल्यूएशन हासिल करने की कोशिश कर रही है। कंपनी का इश्यू इस साल नवंबर में आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी में चीन की अलीबाबा, जापान के सॉफ्टबैंक का निवेश है। पेटीएम का वैल्यूएशन अभी 16 अरब डॉलर है। कंपनी के स्टेकहोल्डर्स में चीन के अलीबाबा का एंट ग्रुप है। इसके पास कंपनी की सबसे ज्यादा 29.71 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरे नंबर पर 19.63 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सॉफ्टबैंक विजन फंड है। कंपनी 12 जुलाई को एक एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग हो रही है जिसमें इश्यू जारी करने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी जाएगी।



