115 Views

पिता सैफ से फिल्मों पर बात नहीं करतीं सारा अली खान

मुम्बई। सारा अली खान इस वक्त अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ की शानदार ओपनिंग का जश्न मना रही हैं। फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और सारा की ऐक्टिंग को जबरदस्त तारीफ मिल रही है। केदारनाथ से सारा ने डेब्यू किया है। सारा फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह डैड सैफ के साथ फिल्मों के बारे में डिसकस नहीं करतीं। वजह? तो रिपोर्ट्स की माने तो सैफ को इस बारे में बात करना जरा भी पसंद नहीं। वह हमेशा कहते हैं, ‘मेरे साथ ये सब बात मत किया करो’ और दूसरे विषयों पर बात करना पसंद करते हैं। फिल्मों के बजाय सारा और सैफ काफी इंट्रेस्टिंग बातों के बारे में बात करते हैं जैसे इतिहास, धर्म, आस्था और समाज वगैरह। वे इन बातों पर बहस करते, भिड़ते और ऐसे अपनी बातचीत को और भी मजेदार बनाते हैं। सारा बताती हैं कि वह अपने पापा सैफ से घूमने-फिरने और खाने के बारे में बातें करती हैं बजाय फिल्मों के। हाल ही में सारा अपने पिता सैफ के साथ एक चैट शो पर दिखाई दी थीं, इस दौरान दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखी गई थी। केदारनाथ के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म है सिंबा जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top