131 Views

पिंक शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर दुल्हनियां श्लोका मेहता से ब्याह रचाने पहुंचे आकाश अंबानी

मुंबई. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में देश विदेश की दिग्गज हस्तियां मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच रही है. इस बीच आकाश अंबानी पिंक कलर की शेरवानी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हन श्लोका मेहता को लेने शादी के वेन्यू पहुंच चुके हैं. यहां आकाश अंबानी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर और मीका समेत कई स्टार्स के साथ स्टेज पर जमकर डांस भी किया है.
आकाश के पिता मुकेश अंबानी फ्लोरल शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो मां नीता अंबानी ने पिंक लहंगा पहना है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

आकाश और श्लोका की शादी में काफी मेहमान पहुंच चुके हैं जिनमें देश के मशहूर कारोबारी रतन टाटा भी दोनों को आशिर्वाद देने शादी में शामिल हुए हैं. इससे पहले यूएन के पूर्व सेक्रेटरी बैन की मून, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, सुपरस्टार रजनीकांत वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. वहीं बॉलीवुड से शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, फराह खान, करण जौहर, रणबीर कपूर शामिल हैं. इसके समेत भी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी में शरीक हुई हैं या फिर वेन्यू पहुंच रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top