मुम्बई। ऐसा नहीं कि बॉलिवुड के खूबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की शादी का क्रेज़ केवल इंडिया के फैन्स तक सीमित है, बल्कि उनके पाकिस्तानी फैन्स भी उनकी शादी को लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं। दोनों इटली के लेक कोमो के विला देल बिलबियानेलो में आज सिंधी स्टाइल से शादी रचाने जा रहे हैं।
ट्विटर पर DeepVeerKiShaadi केवल इंडिया में ही ट्रेंड नहीं हो रहा, बल्कि पाकिस्तान में भी यह जमकर ट्रेंड हो रहा, जिससे साफ पता लगता है कि पाकिस्तान में भी उनके चाहने वाले कम नहीं। बता दें कि दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर यानी कल कोंकणी स्टाइल से शादी रचाई है और आज दोनों सिंधी तरीके से शादी करने जा रहे हैं। इनकी शादी की क्लियर तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आ पाई हैं, लेकिन बीती शाम कुछ धुंधली सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सर्कुलेट हुईं, जिसमें सभी मेहमान सफेद कपड़ों में नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि अपनी शादी की तस्वीरें दीपिका और रणवीर आज शाम 6 बजे के आसपास अपने फैन्स के साथ शेयर करेंगे।



