नई दिल्ली ,२२ जून । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि भारत विश्व क्रिकेट पर हावी है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इसके पीछे का कारण भी बताया है कि आखिर भारत विश्व क्रिकेट पर क्यों अपना दबदबा बनाए हुए है। अफरीदी का कहना है कि यह सबसे बड़ा क्रिकेट बाजार है।
टी२० विश्व कप विजेता खिलाड़ी अफरीदी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इसकी हाल ही में घोषित ढाई महीने की विंडो के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत ऐसा करने में सक्षम है। आईपीएल की लंबी विंडो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ पाकिस्तान एफटीपी कार्यक्रम को भी प्रभावित करने वाली है, क्योंकि उसी समय पाकिस्तान में क्रिकेट खेली जाती है।
शाहिद अफरीदी ने कहा, यह सब बाजार और अर्थव्यवस्था पर निर्भर करता है। सबसे बड़ा (क्रिकेट) बाजार भारत है। वे जो कहेंगे वही होगा। बता दें कि आईपीएल के पांच साल के मीडिया राइट्स ६.०२ बिलियन डॉलर (४८,३९० करोड़ रुपये) में बेचे गए थे। आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग में दूसरे नंबर पर आ गई है।
114 Views