122 Views

पवनदीप के सिर सजा इंडियन आइडल 12 का ताज

मुंबई। पवनदीप राजन ने सोनी टीवी के प्रसिद्ध म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 का खिताब जीत लिया है। पवनदीप ने 5 जबरदस्त प्रतिभागियों को हराकर खिताब हासिल किया है। इस सीजन की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल रही हैं वहीं सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे स्थान पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर शणमुखप्रिया रहीं हैं। ग्रैंड फिनाले एपिसोड काफी शानदार रहा था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने शानदार परफॉमेंस दी थी।
ग्रैंड फिनाले के दौरान पवनदीप की जीत को देख ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गई थीं। वहीं पवनदीप को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें स्विफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले हैं।
बता दें कि ग्रैंड फिनाले वैसे पांच ही प्रतिभागी होते हैं, लेकिन इस सीजन में छह फाइलिस्ट रखे गए थे। एक तरफ जहां प्रतिभागियों का परिवार उनका हौसला बढ़ाने पंहुचा था। वहीं दूसरी ओर अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह भी शो में पहुंचे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top