मुंबई,7 अगस्त। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की ‘द एम्पायर’ वेब सीरीज़ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बहुचर्चित वेब सीरीज़ को लेकर दर्शकों में लंबे समय से क्रेज बना हुआ है। इस मल्टी स्टारर सीरीज में डीनो मोरिया, कुणाल कपूर और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी सहित कई सितारों नजर आने वाले हैं। अबतक डीनो मोरिया, कुणाल और दृष्टि धामी का लुक भी सामने आ चुका हैं। वहीं अब
ट्रेलर की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक आवाज सुनाई देती हैं जो कहती है कि, ‘जिंदगी मौत से कितना भी लड़ ले जीत तो आखिर मौत की होती है… हम जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर चौहद साल की उम्र से मौत को धोखा देते आ रहे हैं लेकिन अब यहां से आगे कहां…। तख्त की ताकत उसपर बैठने वाले में नहीं होती उसपर बैठाने वाले में होती है। इत्तेफाक से किसी और के हिस्से का ग्रह हमारी किस्मत पर बरस गया हो …।’ इस तरह के कई शानदार सीन और जबदस्त डायलॉग्स से पूरा ट्रेलर भरा हुआ है।कई सीन में आपको दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी भी नजर आ रही हैं। ‘द एम्पायर’ भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली पहली देसी हिस्टोरिकल फिक्शन वेब सीरीज़ कही जा रही है। हॉस्टेजेज 2 के बाद डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डीनो का यह दूसरा एसोसिएशन है, मगर इस बार डीनो एक युद्धोन्मादी किरदार में नज़र आएंगे।



