102 Views

दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को २ विकेट से हराकर सीरीज कब्जाई

पोर्ट ऑफ स्पेन ,२६ जुलाई । भारत ने क्वींस पार्क ओवल में यहां दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने ६४ रनों की नाबाद पारी खेली। इस जीत को हासिल करते हुए भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में २-० से अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम के सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर साई होप ने १३५ गेंदों पर ८ चौके और ३ छक्के की मदद से ११५ रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, चौथे विकेट के लिए कप्तान निकोलस पूरन और साई होप के बीच ११७ रन की साझेदारी हुई। पूरन ने भी शानदार पारी खेलते हुए ७४ रन बनाए। गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके। उन्होंने साई होप (११५), निकोलस पूरन (७४) और रोवमैन पॉवल (१३) का विकेट झटका। वहीं, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा ने १-१ विकेट झटका।
वहीं, बल्लेबाजों की मदद से टीम ने ५० ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर ३११ रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए ३१२ रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में भारतीय टीम ने ४८ के स्कोर पर पहला विकेट शिखर धवन (१३) का गंवा दिया। इसके बाद शुभनम गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: ४३ और ६३ रनों की पारी खेली। अय्यर ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार यादव ९ के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, विकेटकीपर संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और ५४ के स्कोर पर रन आउट हो गए।
इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। हालांकि, हुड्डा ३३ रन पर आउट हो गए, लेकिन टीम के स्कोर को बढ़ाने में अहम योगदान दिया। वहीं, पटेल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को २ विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ३५ गेंदों पर ५ छक्के और ३ चौके की मदद से ६४ रन की पारी खेली। गेंदबाज अलजारी जोसेफ और मायर्स ने २-२ विकेट झटके। वहीं, जायडन सिल्स, रोमेरियो सेफर्ड और होसेन ने १-१ विकेट झटका।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top