143 Views

डब्‍ल्‍यूएचओ की रिपोर्ट की 14 देशों ने की आलोचना

वाशिंगटन । विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की कोरोना वायरस की उत्‍पत्ति और इसके इंसानों में फलने का विवरण वाली रिपोर्ट पर अमेरिका समेत 14 देशों ने आपत्ति जताई है। असल में इस रिपोर्ट को डब्‍ल्‍यूएचओ के साथ चीन ने मिलकर तैयार किया है। जनवरी 2021 में डब्‍ल्‍यूएचओ ने इसकी उत्‍पत्ति और इंसानों में फैलने की जांच के लिए अपनी दस सदस्‍यों की टीम चीन के वुहान शहर में भेजी थी। टीम ने इस पर विस्‍तार से जांच की थी। जांच के बाद विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा था कि उन्‍हें जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला जिसके दम पर ये कहा जाए कि ये वायरस चीन की लैब से लीक हुआ था। इसके अलावा वायरस चमगादड़ के जरिए इंसान में आया, इस पर भी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं की। अब इस रिपोर्ट पर 14 देशों ने सवाल उठा दिए हैं और इसमें खामियां होने की बात कही है। इसमें ऑरिजनल डाटा और सैंपल को शामिल नहीं होने पर भी सवाल खडे़ किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top