123 Views

जि़म्बाब्वे में तीन वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया

हरारे ,२० जुलाई । आने वाले दिनों में जि़म्बाब्वे क्रिकेट टीम काफ़ी व्यस्त रहेगी। बांग्लादेश और भारत की टीम जुलाई से अगस्त तक जि़म्बाब्वे में रहेगी। जि़म्बाब्वे इस बार के टी२० विश्व कप में क्वालीफ़ाई कर चुकी है। साथ ही वह २८ से ३ सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी।
इस सीरीज़ से उन्हें टी२० विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई वातावरण में अनुकुलित होने का बढिय़ा समय मिल जाएगा। इस दौरान वह तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेंगे। १८ सालों में यह पहली बार हो रहा है, जब जि़म्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ २०१४ में एक वनडे मैच खेला था। बांग्लादेशी टीम हरारे में ३० जुलाई से २ अगस्त के बीच तीन टी२० मैच खेलेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज़ भी होनी है। इसके बाद १८ से २२ अगस्त के बीच भारत और जि़म्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की एक श्रृंखला होगी।
भारत के ख़िलाफ़ जो तीन वनडे है, वह आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा है। अगले साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है। इसमें कुल १० टीमों को हिस्सा लेना है। वनडे सुपर लीग से सात टीमों का चयन होगा।
सुपर लीग में जि़म्बाब्वे ने अब तक कुल १५ मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ़ तीन ही मैच जीत पाया है। अंक तालिका में फि़लहाल वह १२वें स्थान पर है। भारत की एक युवा टीम फि़लहाल वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। इस दौरे पर शिखर धवन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत वहां तीन वनडे और पांच मैचों की टी२० सीरीज़ खेलेगा, जो ७ अगस्त को फ़्लोरिडा में समाप्त होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top