173 Views

जियोफोन नेक्स्ट की बिक्री टली

नई दिल्ली,10 सितंबर। रिलायंस जियो ने अपने पहले स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की बिक्री को फिलहाल टाल दिया है। इसकी बिक्री शुक्रवार यानी 10 सितंबर से शुरू होनी थी। अब इसकी बिक्री दीपावली के आसपास शुरू की जाएगी। कंपनी ने देर रात बताया कि स्मार्टफोन का अभी एडवांस ट्रायल चल रहा है। इस साल दीपावली 4 नवंबर को है। यानी तब तक इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को इंतजार करना होगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत और डिलीवरी को लेकर कुछ नहीं बताया। ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर की सप्लाई का असर जियोफोन नेक्स्ट पर हुआ है। शायद इसी वजह से इसकी बिक्री की तारीख को भी आगे बढ़ाया गया है। कंपनी ने भी कहा कि दीपावली तक मिलने वाले अतिरिक्त समय से इंडस्ट्री के मौजूदा हालात, ग्लोबल सेमीकंडक्टर शॉर्टेज से निपटने में भी मदद मिलेगी। दुनियाभर में सबसे ज्यादा सेमीकंडक्टर की सप्लाई ताइवान की कंपनियों के द्वारा की जाती है। इस सेगमेंट में उनकी 60% हिस्सेदारी है। जियो ने अपने नोट में कहा, “डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम में वो प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे जिन्हें अब तक ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन में ही देखा गया है। इनमें वॉइस-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं जिसके जरिए यूजर्स अपनी भाषा में फोन को नेविगेट कर सकते हैं और कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। फोन में बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस, लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।”
जियो और गूगल दोनों कंपनियां जियोफोन नेक्स्ट को अधिक रिफाइन करने के लिए टेस्टिंग कर रही हैं। कंपनी ने बताया कि फोन अभी चुनिंदा यूजर्स के पास टेस्ट किया जा रहा है। डेटा इंजीनियर और प्रोडक्ट रिव्यू करने वाले टिप्सटर योगेश के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपए होगी। उन्होंने जियोफोन नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। उनके हिसाब से फोन में 5.5-इंच का HD डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2500mAh की बैटरी मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top