केनेडियन गायक ब्रायन ऐडम्ज़ ने कोविड १९ के कारण लंदन के रॉयल ऐल्बर्ट हॉल में अपने प्रोग्राम के कैन्सल होने से क्षुब्ध हो कर ट्विटर पर ज़ेनोफोबिक टिप्पणी की जिसमें चीनी मूल के लोगों के लिए काफ़ी अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। लेकिन चारों तरफ़ से आलोचना होने पर ब्रायन ने अपनी ट्वीट को हटाते हुए माफ़ी माँगी है।
