लखनऊ ,१९ जून । साधारण बीमा क्षेत्र के करीब ५० हजार कर्मचारियों ने वेतन विसंगति दूर करने, १९९५ की पेंशन योजना लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर २० जून से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार और बीमा कंपनियों से मिले आश्वासन के बाद वापस ले ली है।
ट्रेड यूनियनो के संयोजक त्रिलोक सिंह ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि जिप्सा के चेयरमैन और सभी चार साधारण बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी निदेशकों के आश्वासन के बाद २० जून से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि वे २०१७ से लगातार अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि वह पहली अगस्त २०१७ से देय वेतन का लम्बित मुद्दा सुलझाने, सभी के लिए १९९५ की पेंशन लागू करने, अंतरिम उपाय के रूप में १४ प्रतिशत प्रबंधन योगदान, बिना किसी सीमा के ३० प्रतिशत की समान पारिवारिक पेंशन तथा पेंशन अपडेशन को पूरा करे।
