कोलंबो,०७ जून। क्रिकेट के मैदान पर हर साल कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते रहते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड अनोखे होते हैं और चर्चाओं का विषय बन जाते हैं। श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर टी२० टूर्नामेंट के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड बना है, जिसका हिस्सा कोई भी टीम नहीं बनना चाहेगी।
जी हां, गाले क्रिकेट क्लब और कालतूतारा टाउन क्लब के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। जिसके दौरान दोनों ही टीम ३०/९ का स्कोर ही बना सकी। रिकॉर्ड के हिसाब से इस मुकाबले में टी२० फॉर्मेट का सबसे कम स्कोर बना है जो कि टाई पर खत्म हुआ हो और जिसमें कुल १० ओवर से ज़्यादा गेंदबाजी की गई हो।
आपको बता दें कि यह मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा था जिसके बाद दोनों टीमों की पारियों को २० ओवर्स से घटाकर ६-६ ओवर्स का कर दिया गया।