कोरोना से घबराए मशहूर अरबपति वॉरेन बफ़ेट ने बताया कि उनकी कंपनी बर्कशायर हैथअवे ने अमरीका की चार सबसे बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों में अपने सभी शेयर बेच दिए हैं। बफ़ेट ने कहा कि एयरलाइन इंडस्ट्री में निवेश करने का उनका फ़ैसला ग़लत था। एक नयी रिपोर्ट के अनुसार यू एस सेंसस बोर्ड में काम कर रहे ३सौ लोगों की बैक ग्राउंड चेक करने में भारी ग़लतियाँ हुई है।



