वाशिंगटन,19 जनवरी। कोरोना के जारी जंग में सहायता के लिए दी गेट्स फाउंडेशन और ब्रिटिश बायोमेडिकल चैरिटी वेलकम ने एक सराहनीय पहल की है। मंगलवार को कोरोना के खिलाफ और भविष्य की महामारियों की तैयारी को लेकर इन्होंने 150 मिलियन डालर की मदद देने की घोषणा की है।
दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में विभिन्न देशों की सरकारों के साथ निजी संस्थाओं को भी सामने आकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दिशा में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन तथा ब्रिटिश वेलकम फाउंडेशन ने मिलकर सहायता के कदम बढ़ाए हैं।
वेलकम के डायरेक्टर ब्रिटिश वैज्ञानिक जेरेमी फरार ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हममें से कोई भी नहीं मानता कि ओमिक्रॉन अंतिम वैरिएंट होगा, या कोविड -19 अंतिम महामारी होगी। हमें वास्तव में ग्लोबल रिस्पांस की जरूरत है। उन्होंने सरकारों से अपने योगदानों को बढ़ाने का आग्रह किया।



