मुंबई। कोरोनाकाल में लोगों के मददगार बने सोनू सूद अब खुद ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ का दौर शुरू हो चुका है। सोनू सूद ने हाल ही में अमृतसर में कोविड 19 की पहली डोज ली थी। सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा कि ‘कोविड पॉजिटिव, मूड और स्प्रिट सुपर पॉजिटिव। सभी को हाय। आपकी जानकारी के लिए है कि आज सुबह मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षा के तमाम नियमों को देखते हुए मैंने पहले ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और ध्यान रख रहा हूं लेकिन चिंता मत करिए। इसने मुझे अपनी समस्याओं को हल करने के लिए पर्याप्त समय दिया है। याद रखिए मैं हमेशा आप के लिए हूं।‘ अब अगर सोनू सूद के बारे में बात करें तो प्रवासी मजदूरों को घर भिजवाने और उनके काम शुरू कराने में इन्होंने बहुत मदद की थी। जब सभी लोग किसी तरह वायरस से बचने का जुगाड़ तलाश रहे थे, वहीं ये लोगों के लिए मदद का तरीका ढूंढकर उस पर काम कर रहे थे। एक ट्वीट में सोनू सूद लिखते हैं कि ‘मैं निश्चित हूं कि हम सब मिलकर अनेक लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं। यह समय किसी पर दोष मढ़ने का नहीं है बल्कि एक ऐसे जरूरतमंद के लिए आगे आने का वक्त है जिसे आपकी जरूरत है।
