कैलिफोर्निया,०७ जून। हाल ही में सुनने को आया है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क व्यापार की दुनिया में सबसे चर्चित ट्विटर डील को कैंसिल कर सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने आरोप लगाया है कि ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय समझौते का उल्लंघन कर रहा है।
आपको बता दें कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से स्पैम या फेक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करने की मांग की थी। मस्क ने कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डेटा छिपाने का आरोप लगाया है।
मस्क ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह ट्विटर का अधिग्रहण करने के अपने ४४ बिलियन डॉलर के सौदे से पीछे हट सकते हैं। वकीलों के अनुसार, ट्विटर की ताजा जानकारी के आधार पर मस्क का मानना है कि कंपनी अप्रैल विलय समझौते के तहत उनके सूचना अधिकारों का उल्लघंन कर रही है।
आपको बता दें कि ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं। ट्विटर के पास करीब २२.९ करोड़ यूजर्स हैं।