मुम्बई। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारी अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ बॉलिवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत होंगे और इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है और फैन्स इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं अपनी मां के साथ रहती हूं तो जाहिर है कि मैं उनसे हर बारे में बात करती हूं। इसलिए मैं भी उनकी सभी बातें मानती हूं लेकिन चूंकि मेरे पिता भी एक ऐक्टर हैं तो मैं उनके भी काफी क्लोज हूं और उनसे भी सलाह लेती हूं।’ ‘केदारनाथ’ पर अपने पैरंट्स के रिऐक्शन के बारे में पूछने पर सारा ने कहा, ‘दोनों को ही फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी। मैंने अपने पिता को फिल्म की कहानी बताई थी और स्क्रिप्ट के नरेशन के वक्त मेरी मां भी मेरे साथ में बैठी थीं और फिल्म की कहानी सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।’



