121 Views

किलर मिलर ने गुजरात को फ़ाइनल में पहुंचाया

कोलकाता ,२५ मई । आईपीएल २०२२ का पहला क्वालीफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात ने इस मुकाबले में राजस्थान को ७ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि हारने के बाद राजस्थान के पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से क्वालीफायर २ में भिडऩा होगा। लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। क्वालीफायर २ अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में २७ मई को खेला जाएगा और इस मुकाबले के विजेता का सामना २९ मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा।
‘किलर मिलर’ के नाम से मशहूर डेविड मिलर (नाबाद ६८)ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन जबरदस्त छक्के लगाते हुए गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाते हुए अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचा दिया।
राजस्थान ने फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की ८९ रन की जबरदस्त पारी से पहले क्वालीफायर में छह विकेट पर १८८ रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन गुजरात ने १९.३ ओवर में तीन विकेट पर १९१ रन बनाकर जीत अपने नाम की और फ़ाइनल का टिकट कटा लिया। मिलर ने ३८ गेंदों पर नाबाद ६८ रन की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top