नई दिल्ली,13 अगस्त। किम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना पोल डांस वीडियो शेयर किया है, जिसपर उनके एक्स बॉयफ्रेंड क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कॉमेंट किया है। किम का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सामने आई इस वीडियो में किम ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और पिंक शॉर्ट्स में डांस करते हुए दिख रही हैं। वीडियो के बैक ग्राउंड में ‘सिया वन प्लस वन’ (Sia – 1+1) म्यूजिक ट्यून बज रहा है। इस ट्यून पर किम बहुत ही शानदार तरीके से स्लो मोशन में मूव करती देखी जा सकती हैं। किम के वीडियो पर वैसे कई लोगों ने कॉमेंट कर उनकी डांस स्टेप की तारीफ की है, लेकिन लोगों का ध्यान उनके एक्स बॉयफ्रेंड क्रिकेटर युवराज सिंह के कॉमेंट पर ज्यादा गया। किम के वीडियो पोस्ट पर युवराज सिंह फनी कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘वाह क्या सुर है कौनसा गाना गा रही हैं मैडम आप’ । युवराज सिंह के कॉमेंट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स भी किम का मजाक बनाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने युवी के कॉमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘ शायद बचपन का प्यार है’, एक दूसरे ने लिखा, ‘पाज्जी आपकी और किम की जोड़ी अच्छी लगती थी ‘। एक दूसरे ने लिखा, ‘ये गाना बस यही मैडम जानती हैं।’ आपको बता दें किम शर्मा का नाम कभी युवराज सिंह संग जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2003 में किम और युवराज के बीच अफेयर की खबरें आने लगी थीं। लगभग चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों 2007 में अलग हो गए थे। युवराज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं थी। अब किम शर्मा का नाम टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ जुड़ा जा रहा है।
