मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस से हो रहे विवाद के कारण चर्चाओं में हैं। अब इस विवाद में बॉलीवुड की ‘क्वीन’ अभिनेत्री कंगना रनौत भी कूद गई हैं। शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और दोस्ताना 2 को लेकर कई पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट को देख कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन के लिए ट्वीट किया है। कंगना रनौत ने लिखा कि कार्तिक ने इतना लंबा सफर अपनी दम पर पूरा किया है और अपने दम पर ही वो इसे आगे भी जारी रखेगा। पापा जो और नेपो गैंग से मेरी विनती है कि उसे प्लीज अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह इसके पीछे मत पड़ जाओ ताकि उसको खुद को फांसी पर लटकाना पड़े। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो और चिंदी नेपोज दफा हो जाओ। कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कार्तिक तुम्हें इन चिल्लर्स से डरने की जरूरत नहीं है। बुरे आर्टिकल्स करने के बाद और तुम्हारे एटीट्यूड को खराब बताने वाले एनाउंसमेंट करने के बाद ये लोग गरिमामय मौन बनाए रखने की बात कर रहे हैं।
