मुंबई। भारत के बडे़ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक मर्सिडीज कार भी शामिल हो गई है। शुक्रवार की शाम एनआईए दफ्तर पर सफेद रंग की एक मर्सिडीज कार को भी लाया गया है। माना जा रहा है इसका सीधा कनेक्शन इस केस से जुड़ा है। एनआईए इस कार के मालिक से भी पूछताछ करेगी। उधर सचिन वझे के तार मीरा-रोड से भी जुड़े पाए गए हैं। गुरुवार को एनआईए की एक टीम मीरा-रोड पहुंचकर एक घर में छानबीन की थी। फ्लैट किसी पीयूष गर्ग नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है और उसमें किराये पर एक महिला रहती थी। किरायेदार का नाम मीना जॉर्ज है, जिसे एनआईए की टीम ने मुंबई से हिरासत में लिया है। संदिग्ध महिला से पूछताछ जारी है। सूत्र के मुताबिक फ्लैट की तलाशी के दौरान एनआईए के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। तलाशी में एनआईए को बैंक के पासबुक, लेन-देन से संबंधित डायरी और अन्य सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि वझे के लेन-देन का हिसाब संदिग्ध महिला ही रखती थी। बीती रात को 1 बजे के आसपास एनआईए की टीम महिला को फ्लैट पर भी लेकर आई थी।



