131 Views

इसलिए रोल के लिए रिजेक्ट हो गई थीं स्वरा भास्कर

मुम्बई। स्वरा भास्कर को बॉलिवुड की टैलंटेड ऐक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। हालांकि उन्होंने भी बॉलिवुड में अपने पांव जमाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। हाल में उन्होंने बताया है कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। ऐसी ही एक घटना को शेयर करते हुए स्वरा ने बताया है कि एक बार उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया था क्योंकि वह काफी ‘इंटेलिजेंट’ नजर आ रही थीं। स्वरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में हर किसी को कभी न कभी रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। वरना लोग मेकअप पर इतना पैसा खर्च नहीं करते। इससे किसी व्यक्ति के माइंडसेट का भी पता चलता है।’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं मुंबई आई थी एक डायरेक्टर से मीटिंग के दौरान एक डायरेक्टर ने मुझे सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया कि मैं बहुत इंटेलिजेंट लगती हूं। मुझे अभी तक समझ नहीं आया है कि इसका क्या मतलब था।’ स्वरा ने कहा कि मैं अब ऐसी बातों को इग्नोर कर देती हूं और केवल अपने काम पर फोकस करती हूं। स्वरा अपनी पिछली फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तससानिया के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में दिखाई दी थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top