मुम्बई। दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि इतिहास कांग्रेस नेता को गलत नहीं समझेगा। अनुपम ने शुक्रवार को एक विडियो शेयर किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म का अंतिम शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया।
अनुपम ने कहा, ‘मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की शूटिंग पूरी हो गई। धन्यवाद…सबसे बेहतरीन समय के लिए। डॉ. मनमोहन सिंहजी आपको आपके सफर के लिए आभार।’ अनुपम ने ऐक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट की तस्वीर भी शेयर की, जो फिल्म में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। अनुपम खेर की लीड रोल वाली यह फिल्म ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मनमोहन सिंह के मीडिया अडवाइजर रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है। हंसल मेहता द्वारा प्रड्यूस की जा रही अस फिल्म में अक्षय खन्ना मशहूर पॉलिटिकल कॉमेंटेटर और पॉलिसी ऐनालिस्ट संजय बारू का किरदार निभाते नजर आएंगे। बारू फिलहाल ‘इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की)’ में सेक्रटरी के रूप में कार्यरत हैं। बारू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मई 2004 से अगस्त 2008 तक मीडिया अडवाइजर थे और उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनावों के आसपास अपनी बुक रिलीज की थी।
246 Views