नई दिल्ली ,२० जून । इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में नीदरलैंड्स को ६ विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज़ में २-० की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान नीदरलैंड्स ने एम्सटेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्षा बाधित मुकाबले में ७ विकेट पर २३५ रन का स्कोर बनाया, जिसे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने ४ विकेट खोकर २९ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। बारिश के कारण मैच को ४१-४१ ओवरों का कर दिया गया था। इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने ५४ गेंदों पर ७७, अपना १००वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे जेसन रॉय ने ६० गेंदों पर ७३, डेविड मलान ने ५० गेंदों पर नाबाद ३६ और मोईन अली ने ४० गेंदों पर नाबाद ४२ रन बनाए। नीदरलैंड्स की ओर से आर्यन दत्त ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले।
नीदरलैंड्स के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी
नीदरलैंड्स के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ७३ गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की बदौलत ७८ रनों की कप्तानी पारी खेली। उनके अलावा बास डलीडे ने ३४, लोगन वैन बीक ने ३० और अनिल तेजा ने २८ रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मिली और आदिल राशिद को दो-दो सफलता मिली। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मैच इसी मैदान पर बुधवार को खेल जाएगा।
इंग्लैंड ने इससे पहले, पहले मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद नीदरलैंड्स को २३२ रनों से करारी मात दी थी। पहले वनडे में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों, फिल साल्ट, डेविड मलान और जॉस बटलर के शतकों की बदौलत ४ विकेट पर ४९८ रन का विशाल स्कोर बनाया था, जोकि वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था। नीदरलैंड्स की टीम इस सबसे बड़े स्कोर के सामने दो गेंद शेष रहते २६६ रन पर ढेर हो गई थी।
97 Views