मुम्बई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बॉलिवुड का हर निर्देशक काम करना चाहता है। शायद ऐसी ही तमन्ना अनुराग बासु की थी और उन्हें अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने का मौका भी मिलने वाला है। खबर है कि अनुराग बासु इन दिनों अपनी दो कहानियों पर एक साथ काम कर रहे हैं। इनमें से एक कहानी के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को साइन कर लिया है। हालांकि अनुराग ने अब तक अपनी कहानी से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो उनकी इस फिल्म में 4 कहानियां एक साथ चलती हैं, उनमें से एक कहानी में अमिताभ बच्चन की प्रमुख भूमिका होगी।
अनुराग बासु के इस प्रॉजेक्ट में बड़ी स्टारकास्ट है। अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में अहम किरदारों के लिए अन्य लोगों की कास्टिंग अब तक फाइनल नहीं हुई है। पिछले दिनों अभिषेक बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह जल्द ही अनुराग के साथ काम करने वाले हैं। अब तक यह साफ नहीं है कि अभिषेक और बिग बी, बासु की अलग-अलग फिल्म में नजर आएंगे या दोनों एक ही फिल्म का हिस्सा होंगे। अनुराग बासु की पिछली रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ असफल हो गई थी। इसलिए अनुराग इस बार किसी भी तरह का कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं। वह अपनी नई कहानी और स्टारकास्ट के साथ कमर कस के तैयार हैं। ‘जग्गा जासूस’ के दौरान यह भी कहा गया था कि अनुराग ने इसे 3 साल से ज्यादा समय में बनाया, शायद इसी वजह से अनुराग इस बार एक साथ दो कहानियों पर काम कर रहे हैं। पहली फिल्म का काम पूरा होते ही दूसरी का काम शुरू करेंगे।