122 Views

अब नए लुक के साथ २२ जून से चलेगी ‘डेक्कन क्वीन’

नई दिल्ली ,०२ जून ।  देश की सबसे पुरानी लग्ज़री ट्रेन ‘ डेक्कन क्वीन’ अब नए लुक के साथ रेलवे ट्रेक पर दौड़ेगी। मध्य रेलवे की इस प्रमुख ट्रेन के ९२ साल पूरे होने के मौके पर ये शुरूआत की जा रही है। रेलवे के अनुसार अधिक सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन आगामी २२ जून से चलेगी। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से डेक्कन क्वीन के एलएचबी कोच मुंबई पहुंच गए हैं। इन अत्याधुनिक कोच का मुआयना बुधवार को जीएम अनिल कुमार लाहोटी ने किया। लाहोटी ने कहा कि सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन में से डेक्कन क्वीन पिछले ९२ वर्षों से सफलतापूर्वक चल रही है। डेक्कन क्वीन में भारतीय रेलवे पर अपनी तरह का एकमात्र रेस्तरां कार है।

इस ट्रेन ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया है। यह ट्रेन जून 1930 में ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा शुरू की गई थी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे से जोडऩे वाली इस ट्रेन ने दोनों शहरों के बीच महत्वपूर्ण संबंध स्थापित किये हैं। डेक्कन क्वीन पहली लक्जरी ट्रेन थी, जिसने इन दोनों शहरों के बीच व्यापार, वाणिज्य, व्यवसाय, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और सामाजिक संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शुरू में डेक्कन क्वीन को सात डिब्बों के दो रेक के साथ शुरू किया गया था। मूल रेक्स के डिब्बों के अंदर फ्रेम्स का निर्माण इंग्लैंड में किया गया था जबकि डिब्बों का निर्माण जीआईपी रेलवे के मांटुगा कारखाने में किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top