मुम्बई। जब से ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं तभी से वह मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले हमारे सहयोगी टीवी चैनल ‘जूम’ से बात करते हुए कहा था कि न केवल नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की बल्कि इस घटना को कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर सारंग बेशर्मी से इस घटना को देख रहे थे और मजा ले रहे थे। बता दें कि जहां गणेश आचार्य पहले ही तनुश्री के इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर राकेश सारंग भी नाना पाटेकर के बचाव में आ गए हैं। सारंग ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि तनुश्री शायद वापस इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं और शायद इसीलिए ऐसे विवाद खड़े कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘तनुश्री का कहना है कि ‘नथनी उतारो’ सॉन्ग में उन्हें अकेले डान्स करना था। अगर ऐसी बात है तो उन्होंने वह गाना भी सुना होगा। उन्हें यह कैसे याद नहीं कि गाने में एक मेल वॉइस भी है? यह एक युगल गाना है और इसमें लड़की के साथ-साथ लड़के की आवाज भी है।’
नाना पाटेकर का सपॉर्ट करते हुए सारंग ने कहा, ‘तनुश्री ने नाना पाटेकर के प्रोत्साहन को गलत समझ लिया। वह कई सालों बाद किसी गाने के लिए शूट कर रहे थे और वह इसके लिए काफी उत्साहित थे। तनुश्री ने सारी बातें गलत समझ लीं। देखिए, अगर आपका बॉस आपके साथ फ्लर्ट करता है तो वह ऐसा काम पब्लिक एरिया में तो नहीं करेगा, वह आपको अपने केबिन में बुलाएगा। उस समय सेट पर 400 लोग रहे होंगे अब इतने लोगों के सामने ऐसा हो सकता है क्या?’ बता दें कि तनुश्री दत्ता ने यह आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर को एक पॉलिटिकल पार्टी भी सपॉर्ट कर रही थी। जब उन्होंने शूटिंग करने से इनकार किया तो उन लोगों ने तनुश्री की कार भी तोड़ने की कोशिश की थी। उस समय तनुश्री ने इस बारे में पाटेकर के खिलाफ शिकायत भी की थी। उस समय सिने ऐंड टेलिविजन आर्टिस्ट असोसिएशन (सिंटा) ने यह मामला सुलझा भी दिया था।