74 Views

अफग़़ानिस्तान के कोच बने जॉनथन ट्रॉट

काबुल, २४ जुलाई। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ जॉनथन ट्रॉट अफग़़ानिस्तान के नये कोच नियुक्त किये गये हैं। अफग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से अपनी जि़म्मेदारियां संभालेंगे। ट्रॉट ने २००९-१५ के बीच इंग्लैंड के लिये ५२ टेस्ट मैच खेलकर ४४.०८ की औसत से ३८३५ रन बनाये हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में २२६ रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ नौ शतक और १९ अर्द्धशतक भी लगाये हैं।
ट्रॉट ६८ एकदिवसीय मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने चार शतकों और २२ अर्द्धशतकों के साथ ५१.२५ की औसत से २८३८ रन बनाये हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज़ ट्रॉट इंग्लैंड अंडर-१९ टीम के बैटिंग कोच और मेंटर रह चुके हैं। इसके अलावा वह २०२१ टी२० विश्व कप के दौरान स्कॉटलैंड के परामर्शदाता का किरदार भी निभा चुके हैं।
ट्रॉट ने अफगानिस्तान का कोच चुने जाने के बाद कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे रोमांचक टीमों में से एक को संभालने का अवसर पाकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह एक टीम के रूप में उनके विकास के लिये महत्वपूर्ण साल होने वाला है।
अफग़़ानिस्तान पांच मैचों की टी२० श्रंखला के लिये अगस्त में आयरलैंड रवाना होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top