कैनेडा। इस सप्ताह के मध्य मे संभावित कैनेडा पोस्ट की हड़ताल टल गई है। कहा जा रहा है कि युनियन प्रतिनिधि बातचीत करते रहेंगे। इस माह की शुरूवात में बातचीत असफल होने के कारण बुधवार को संभावित हड़ताल या लॉकआउट की तलवार आम जनता के सर पर लटक रही थी। कैनेडा युनियन के प्रतिनिधि के अनुसार वह अभी 72 घंटे का ‘जॉब एक्शन’ नोटिस नहीं देगे ताकि सरकार के प्रतिनिधि युनियन की प्रमुख मांगों, जिनमें अधिक वेतन और काम की बेहतर परिस्थितियों शामिल हैं, पर सही ढंग से विचार कर सकें। पिछले 9 महीनों से दोनों पक्ष बिना किसी नतीजे के अलग व सामूहिक समझौते पर मोल-भाव करने की कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके कि दोनों पक्ष अभी भी बातचीत के टेबल पर हैं युनियन ने अपने सदस्यों को बार्गेनिंग फेल होने की सूरत में काम रोकने के लिये मानसिक रूप से तैयार होने को कहा है।
