163 Views

सोनाली बेंद्रे की सेहत में सुधार, दिसंबर तक हो सकती है वापसी: नम्रता शिरोडकर

मुम्बई। उस वक्त सभी लोग शॉक्ड रह गए थे जब ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने के बारे में बताया। हालांकि सोनाली तुरंत ही कैंसर के लिए इलाज के लिए न्यू यॉर्क चली गईं और वहां से लगातार अपनी सेहत और कैंसर से जंग की कहानी सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों के साथ शेयर करती रहीं। जिस वक्त सोनाली को खुद को कैंसर होने के बारे में पता चला, उस वक्त वह ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ को जज कर रहीं थी। इलाज के चलते सोनाली को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। फैंस काफी वक्त से उनके जल्द से जल्द ठीक होकर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ वक्त में उनसे ऋषि कपूर से लेकर अनुपम खेर व अन्य सितारे मिलने पहुंचे और अब हाल ही में ऐक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर सोनाली बेंद्र से मिलीं।
नम्रता दरअसल अपने पति, ऐक्टर महेश बाबू और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने न्यू यॉर्क गईं और वहां सोनाली से मिलीं। सोनाली की सेहत के बारे में बताते हुए नम्रता ने कहा कि उनकी तबीयत काफी तेजी से सुधर रही है और उम्मीद है कि वह दिसंबर तक वापस आ सकती हैं। नम्रता ने सोनाली के साथ दो घंटे तक क्वालिटी टाइम बिताया और इस मुलाकात के बारे में कहा,’ वह स्ट्रॉन्ग महिला हैं। इन दिनों वह काफी फिट लग रही हैं और अब सामान्य जिंदगी जीने के लिए तैयार हैं।’ नम्रता ने आगे कहा, ‘हमने धूप में बैठकर काफी बातें की। हमने काफी सारी बातें की हैं।’ हालांकि नम्रता ने सोनाली के साथ कोई फोटो नहीं ली। नम्रता कहती हैं, ‘मुझे यह ठीक नहीं लगा। लेकिन मैं फोटो लेना चाहती थी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top