मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत नाराज हो गई हैं। अभिनेत्री ने #MeToo मूमेंट के तहत अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के अनुभव को साझा किया था। जिसे लेकर सोनम कपूर ने शक की नजर से देखा था। सोनम की बात का अब कंगना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल एक टीवी शो के दौरान इस बात को लेकर सोनम कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कंगना की बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि कंगना तो कंगना हैं। उनकी बात में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है। सोनम की बात पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने कहा है कि उन्होंने अपने पिता के दम पर बॉलीवुड में नाम नहीं कमाया है।
कंगना ने सोनम की टिप्पणी के जवाब में कहा, ”उनका यह कहने का क्या मतलब है कि कंगना पर विश्वास करना मुश्किल है। जब मैं यह स्टोरी #MeToo मूमेंट के तहत शेयर कर रही हूं तो उनको किसने हक दिया कि वह मुझे जज करें?” कंगना ने आगे कहा, ”क्या सोनम के पास किसी महिला पर विश्वास करने और न करने का लाइसेंस है। मेरी पहचान स्पष्ट बात को कहने के लिए है। मेरी पहचान मेरे पिता जी की वजह से नहीं है। मैंने विश्वास और पहचान बनाने में दस साल लगाए हैं।” कंगना आगे कहती हैं, ”सोनम की पहचान न तो अच्छी एक्ट्रेस के लिए है और न ही अच्छी वक्ता के तौर पर है। इन फिल्मी लोगों को मेरी बात पर चुटकी लेने का अधिकार कैसे मिला।” बता दें कि कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ डायरेक्टर विकास बहल पर कई मौकों पर असहज महसूस कराने का आरोप लगाया है। कंगना ने एक बयान में कहा था, ”साल 2014 में जब हम क्वीन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने बताते थे कि वह हर रोज नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं। जब भी वह मिलते थे तो मेरी गर्दन पर अपना सिर रख देते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।”