बेंगलुरु। सेल्फी ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। इसके बावजूद सेल्फी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोमवार को एक बार फिर सेल्फी लेने के चक्कर में तीन युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ये तीनों युवक बेंगलुरू के पास सिद्धेश्वर मंदिर के करीब एक झील में सेल्फी लेने के दौरान डूब गए। पुलिस ने बताया कि टुमकुरू जिले के सिद्दगंगा कॉलेज से 50 छात्रों की एक टीम ‘नेशनल सर्विस स्कीम’ शिविर में भाग लेने के लिए यहां आया हुआ था। उनमें से तीन छात्र पास की एक झील में गए थे। वहां सेल्फी लेते हुए एक छात्र फिसल कर पानी में गिर गया। उसे बचाने उसके दोनों मित्र भी कूद गए। इस घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई। उनकी उम्र 16-17 साल के बीच थी। पुलिस ने बताया कि तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं। सेल्फी के चक्कर में सबसे अधिक हादसे भारत में ही हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया में सेल्फी ने अब तक 90 लोगों की जान ले ली हैं। इससे पहले सेल्फी की वजह से इसी साल ओडिशा में मौत हुई थी।
