मुंबई,28 जुलाई। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म न्याय द जस्टिस की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। फिल्म पर रोक लगाने के लिए अधिवक्ता विकास सिंह ने याचिका लगाई थी।
दिलीप गुलाटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सरला ए. सरावगी और राहुल शर्मा द्वारा किया गया है।
सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल शर्मा ने कहा कि हमें विश्वास था कि न्यायालय की ओर से न्याय किया जाएगा। इस फैसले से हम लोगों बेहद खुशी है। हमने हमेशा उल्लेख किया है कि ये फिल्म घटनाओं पर सवार होने और रूपए कमाने के लिए नहीं बनाई गई है।
उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते है कि ‘जो भी तथ्य हैं वो सामने आए और उन्हें न्याय मिले।’ साथ ही फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म को सिनेमाघरों के फिर से खुलने के बाद रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म में अभिनेता जुबेर सिंह और श्रेया शुक्ला लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी ईडी और एनसीबी को दिखाया जाएगा, जो उनकी मौत के कारणों की जांच कर रही हैं। ईडी प्रमुख के किरदार में अमन वर्मा और एनसीबी प्रमुख का रोल शक्ति कपूर निभा रहे हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त के रोल में अनंत जोग, बिहार पुलिस आयुक्त के रूप में अनवर फतेहन और सीबीआई प्रमुख की भूमिका में सुधा चंद्रन नजर आने वाली हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। उनका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। उनकी मौत से प्रशंसकों को काफी गहरा झटका लगा था। उनकी मौत के मामले की जांच देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसियां कर रही हैं।
