129 Views

‘सुपर 30’ के लिए काम पर लौटे विकास बहल

मुम्बई। फैंटम फिल्म्स के मेंबर विकास बहलपर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों के बाद पीड़िता ने इस मामले में फिल्ममेकर के खिलाफ किसी तरह के लीगल ऐक्शन लेने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद अब खबर है कि बहल अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। बताया गया है कि विकास बहल अपनी अगली फिल्म ‘सुपर 30’ की एडिटिंग का काम करने जा रहे हैं, जिसमें रितिक रोशन लीड ऐक्टर हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग का काम बचा है, जिसमें एक दिन का समय लगेगा। इसकी शूटिंग पोलैंड में पूरी होगी। एक बार जब शूटिंग हो जाएगी तो इसके बाद इसकी एडिटिंग, वीएफएक्स और सीजी का भी काम हो जाएगा। सूत्र ने बताया है कि यदि सब तय समय पर हो जाता है तो यह 25 जनवरी को ‘मणिकर्णिका’ के साथ रिलीज़ हो जाएगी। उधर, विकास बहल पर लगे आरोपों के बाद उन्होंने अपने पार्टनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। मी टू अभियान के तहत हैरसमेंट का आरोप लगने के बाद ही वह फैंटम फिल्म्स से अलग हो गए थे और इसके अलावा उन्हें ‘सुपर 30’ का काम भी छोड़ दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने विकास बहल, पीड़िता, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को समन भेजकर 19 अक्टूबर को कोर्ट में मौजूद रहने के आदेश दिए थे, हालांकि पीड़िता कोर्ट में पेश नहीं हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top