रियाद,30 अक्टूबर। पूरी दुनिया में किए गए सऊदी राजशाही के करीब 450 अरब डॉलर के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड की जिम्मेदारी संभालने वाले यासिर अल-रूमायन के संदिग्ध तरीके से गायब होने के चलते सनसनी फैल गई है। यासिर सऊदी शासन की तरफ से दूसरे देशों में किए गए निवेश की देखभाल करता है।
यासिर को अपनी सरकार की तरफ से रियाद में बुलाई गई एनुअल इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करनी थी, जिसमें दुनियाभर से बड़ी-बड़ी कंपनियों के मुखिया पहुंच रहे थे। लेकिन न तो वह इस कॉन्फ्रेंस में अपना ओपनिंग रिमार्क देने ही पहुंचे और न ही उन्होंने गोल्डमैन सैश और मनी मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के चीफ एक्जीक्यूटिव अफसरों के साथ होने वाले पैनल डिस्कशन में ही शिरकत की।
यासिर की गैरमौजूदगी के कारण उन निवेशकों में खलबली मच गई है, जिन्होंने सऊदी में निवेश किया हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों में पहले से ही चिंता है कि सऊदी राजशाही पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड को अपने नियमों के तहत संचालित करती है यानी इसमें ट्रांस्पेरेंसी रखना उसकी प्राथमिकता में नहीं रहा है।
वहीं कुछ लोग यासिर के लापता होने पर उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की आशंका भी जता रहे हैं। इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में शामिल रहने वाले चार लोगों ने यासिर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने का दावा किया है। ये चारों यासिर के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि, इन चारों के दावे की पुष्टि नहीं हुई है।



