सेंसर बोर्ड में विवादों के चलते अटकी हुई फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन लीड रोल में हैं। 2 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में बनारस शहर को बिल्कुल अलग तरीके से ही दिखाया गया है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी देओल एक पुजारी हैं जो बनारस के मोहल्ला अस्सी में रहते हैं। घटनाएं कुछ इस तरह घटित होती हैं कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनाने का चैलंज ले लेते हैं। जब वह अपने मिशन को पूरा करने के लिए निकलते हैं तो खुद को कट्टरता के नजदीक पाते हैं। फिल्म में साक्षी ने सनी की पत्नी का रोल किया है जो फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आती हैं।
पिछले 2 सालों से यह फिल्म सेंसर अपने विवादित टॉपिक के कारण अटकी हुई है। सितंबर में ही सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ फिल्म को मंजूरी दी है। यह फिल्म काशी नाथ सिंह के मशहूर नॉवल ‘काशी का अस्सी’ पर बनी है और इसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रामजन्म भूमि-बाबरी विवाद और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किए जाने के दौर को दिखाया गया है। फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होगी।