134 Views

विरोध के बाद सलमान खान ने बदला लवरात्रि का नाम, अब इस लवयात्री नाम से होगी रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि का नाम बदल दिया गया है। सलमान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया ट्विटर पर दी। अब इसका नया नाम लवरात्रि नहीं बल्किक लवयात्री रखा दिया गया है। दरअसल, फिल्मन के नाम को लेकर कई जगह विरोध देखने को मिले। विरोध कर रहे संगठनों का आरोप था कि इसके नाम से हिंदुओं की भावनाएं को ठेस पहुंच रही है। बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मिली एक शिकायत के बाद सलमान के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा था।
सलमान ने ट्विटर पर इस फिल्म का नया पोस्टथर रिलीज करते हुए ये भी लिखा है कि ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है। सलमान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह कि यह फिल्मि प्या।र पर बनी एक बेहद खूबसूरत प्रेम कहानी है जिसके नाम को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति है। इस फिल्मब का उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना कतई नहीं है। फिल्म लवरात्रि जो कि अब लवयात्री बन चुकी है 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस रोमांटिक फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ वरिना हुसैन भी हैं और वो भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्टो कर रहे हैं। यह गुजराती बैकड्रॉप पर बनी एक लवस्टो।री फिल्म है। लवरात्रि में सलमान खान का कैमियो भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top