नई दिल्ली। भारतीय कप्ता न विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को पूरे समय के लिए पत्नियों का साथ मिले। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को वाइफ के साथ रहने की इजाजत देने की मांग भी की है। इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के सूत्रों ने एएनआई से पुष्टि भी की है। प्रशासकों की समिति के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘हां, उन्होंने इस बारे में निवेदन किया है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं।’
सूत्रों ने कहा, ‘इसका फैसला बीसीसीआई के नए पदाधिकारी करेंगे। उनपर निर्भर करता है कि वे इस पर क्या फैसला लेते हैं?’ रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान विराट कोहली ने बोड के एक अधिकारी से इस बारे में बात की थी, जिसे अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्तक विनोद राय और डायना की अध्यरक्षता वाली प्रशासकों की समिति तक पहुंचा दी। खबर तो यह भी है कि कप्तान की इस दरख्वास्त के पीछे अनुष्का शर्मा बड़ी वजह हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओए ने टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को लिखित में यह दरख्वास्त करने को कहा है। बता दें कि इस तरह की किसी भी बात के लिए टीम मैनेजर को बीसीसीआई से औपचारिक मांग करनी होती है। बोर्ड के वर्तमान नियम के मुताबिक क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाैफ अपनी पत्नी को विदेशी दौरे पर दो सप्ता ह साथ रख सकते हैं।