127 Views

विकेट के पीछे से बॉलर की बॉडी लैंग्वेंज समझ जाते हैं धोनी: चहल

नई दिल्ली टीम में एक खास सीनियर खिलाड़ी का होना हमेशा फायदेमंद होता है। जरूरी नहीं कि वह टीम का कप्तान हो। लेकिन वह टीम में काफी अनुभव लेकर आता है। सब उसकी सलाह लेते हैं, उसकी सलाह सबके काम भी आती है। मौजूदा कप्तान भी अपने इस सीनियर खिलाड़ी से मशविरा लेने से गुरेज नहीं करता। मौजूदा टीम में यह भूमिका महेंद्र सिंह धोनी निभा रहे हैं।

धोनी की निगाहबानी में कई युवा क्रिकेटरों ने अपने हुनर को निखारा। इसमें से एक युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैं। अपने हुनर से चहल ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया है। वह अब भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। सीमित ओवरों के खेल में वह कुलदीप यादव के साथ मिलकर भारतीय स्पिन आक्रमण को संभालते हैं। 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद 28 वर्षीय इस स्पिनर ने 31 वनडे इंटरनैशनल और 26 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं। और चहल इसके पीछे महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा क्रेडिट देते हैं। चहल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैच के दौरान जब भी मैं परेशानी में होता हूं तो मैं धोनी भाई से सलाह लेता हूं।’ चहल ने आगे कहा, ‘धोनी भाई की समझ शानदार है। वह विकेट के पीछे है गेंदबाज की बॉडी लैंग्वेंज देखकर बता सकते हैं कि उसे कुछ दुविधा है या वह कुछ पूछना चाहता है। जब भई मैं दुविधा में होता हूं तो वह आकर मेरी समस्या का समाधान करते हैं।’ इस युवा स्पिनर ने कहा कि धोनी सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि अन्य गेंदबाजों की भी मदद करते हैं। हमारा सौभाग्य है कि वह हमारी टीम में हैं। चहल ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के सुपर 4 स्टेज पर पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान धोनी से हुई बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैच के दौरान, रोहित शर्मा (एशिया कप के दौरान भारत की कप्तानी करने वाले) धोनी भाई से बात कर रहे थे। रोहित भाई मेरे पाए आए और मुझे पावरप्ले में गेंदबाजी करने को कहा। मैंने धोनी भाई की ओर देखा और वह दौड़े हुए मेरे पास आए और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने को कहा। मैंने वही किया और इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू कर दिया।’ धोनी की ही कप्तानी में जिमबाब्वे के खिलाफ अपने वनडे और टी20 करियर की शुरुआत करने वाले चहल ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब धोनी ने मेरी मदद की हो। इससे पहले भी कई बार मुझे उनकी वजह से विकेट मिले हैं।

चहल ने एशिया कप के पांच मैचों में छह विकेट लिए। रोहित की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। 2017 में जब महेंद्र सिंह धोनी ने सीमित ओवरों की कप्तानी पद छोड़ी थी, तब विराट कोहली ने ट्वीट कर धोनी को हमेशा अपना कप्तान रहने की बात कही थी। विराट की कप्तानी पर चहल ने कहा, ‘विराट कोहली ग्रेट कप्तान हैं। मैच के दौरान कई बार जब वह दुविधा में होते हैं, तो वह भी मैच के दौरान धोनी के पास सलाह लेने जाते हैं। टीम को इससे काफी फायदा होता है।’ चहल मजाक करते हुए कहते हैं कि कई बार गलती करने पर धोनी भाई विकेट के पीछे से चिल्लाते भी हैं। रोहित शर्मा के स्थान्नपन्न कप्तान के रूप में एशिया कप जीतने के बाद कई लोगों ने उनके शांत स्वभाव की तारीफ की। लोगों ने उनके कप्तानी के स्टाइल की तुलना धोनी से की। इस पर चहल ने कहा, ‘ तीनों (धोनी, विराट और रोहित) की कप्तानी का तरीका अलग है। आप उनकी कप्तानी के स्टाइल की तुलना नहीं कर सकते।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top