मुम्बई। कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे, जिसपर विकास की एक्स वाइफ रिचा ने कंगना को लताड़ डाला। रिचा ने आरोप लगाया कि कंगना मी टू मूवमेंट का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। कंगना के आरोपों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने कहा कि अगर विकास इतने ही बुरे थे तो कंगना ने उनसे इतने लंबे समय तक दोस्ती क्यों रखी। कंगना को विकास की बातें सही नहीं लगती थी, तो उन्होंने कभी इस बारे में खुलकर क्यों नहीं बताया। वह तो बहुत कामयाब थीं और उन पर तो कोई दबाव नहीं था तो फिर वे चुप क्यों थीं।
इसके जवाब में कंगना ने कहा कि एक्स हज़्बंड को बचाती हुई ऐक्स वाइफ। मेरा अपसे एक सवाल है कि यदि आपके पति इतने ही अच्छे इंसान हैं तो आप उनसे तलाक क्यों ले रही हैं। मुझे यह बात बकवास लगती है, ये फ्रेंडली डिवॉर्स क्या होता है। ऐसा तो होगा नहीं न कि एक दिन ऐसे ही उठकर आपको लगा कि इस महापुरुष को अब तलाक दे देना चाहिए। इसलिए इन महिलाओं के लिए बेहतर यही है कि वह हम जैसों के लिए काम करने का अच्छा माहौल बनने दें और यह सुनिश्चित करें कि वे और जिंदगियां खराब नहीं करेंगे। मुंबई एयरपोर्ट पर जब कंगना से मीडिया ने इस मामले पर सवाल किया तो उनका जवाब कुछ यूं था, ‘यह समय महिलाओं के एक-दूसरे से लड़ने का नहीं है, बल्कि एक-दूसरे को सपॉर्ट करने का है। कई साल से हम महिलाओं के बीच झगड़े देख रहे हैं। मैं समझ सकती हूं कि पत्नी के रूप में उनका अनुभव अलग रहा होगा। एक्स-वाइफ होने के नाते वह उन्हें बेहतर जानती होंगी, लेकिन क्या हम इसको इस तरह से ले सकते हैं कि उनका एक्सपीरियंस दूसरे लोगों से अलग है।’ बता दें कि इनदिनों बॉलिवुड में हर रोज किसी ना किसी बड़े कलाकार पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा है। मी टू के तहत आलोक नाथ, पीयूष मिश्रा, साजिद खान समेत कई लोगों के नाम इस लिस्ट में जुड़ चुके हैं।