नई दिल्ली। चारा घोटाले के दोषी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने लालू की 3 महीने तक जमानत बढ़ाने की याचिका नामंजूर कर दी। अब लालू यादव को 30 अगस्त तक सरेंडर करना होगा। लालू यादव ने मेडिकल आधार पर अपनी जमानत बढ़ाने के लिए आग्रह किया था। आपको बता दें कि लालू यादव 10 अप्रैल से परोल पर हैं। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा, ‘लालू यादव का इलाज अब रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल (रिम्स) में होगा। वह फिलहाल मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती थे और अब उन्हें रिम्स लाया जाएगा।’
हाईकोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि लालू जमानत का गलत फायदा उठाकर इलाज कराकर आते हैं फिर अपने घर चले जाते हैं। हाल ही में लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया था कि लालू प्रसाद यादव की हालत बिगड़ती जा रही है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘कई बीमारियों के कारण मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती अपने पिता से मिलने गया। उनकी सेहत में लगातार हो रही है गिरावट और इन्फेक्शन में बढ़ोतरी से काफी चिंतित हूं। प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हों, उनकी देखभाल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम तैनात है।’ आपको बता दें कि चारा घोटाले में दोषी करार देने के बाद से लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे। बाद में गिरते स्वास्थ्य के कारण उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर दिल्ली के एम्स में भी भेजा गया। खराब स्वास्थ्य की वजह से ही वो पिछले काफी समय से जमानत पर बाहर हैं।