मुंबई। रुपये ने मंगलवार की सुबह डॉलर के मुकाबले मिली बढ़त दिन के कारोबार में खो दी और यह 74.27 के नए निचले स्तर पर आ गया। इसका कारण ब्रेंट क्रूड के 84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचना और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले भी डॉलर की मजबूती हासिल करना है। इससे पहले, बैंकों और निर्यातकों के बीच बिकवाली का दौर चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 73.88 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से रुपया को समर्थन मिला था। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2018 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% और 2019 में 7.4% रहने का अनुमान जताया है। इससे भी रुपया को बल मिला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर 74.06 पर बंद हुआ था। प्रविजन डेटा से पता चलता है कि विदेशी सांस्थानिक निवेशकों ने सोमवार को 1,805 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे। दरअसल, निवेशकों में विदेशी मुद्रा की निकासी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से चिंतित हैं।
139 Views