अमेठी। बीते कई दिनों से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर राफेल डील में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेठी में पीएम मोदी की जमकर आलोचना की। अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने देश के प्रधानमंत्री से सब के सामने पूछा कि उन्होंने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया, लेकिन इस सवाल पर मोदी जी मुझसे आंख में आंख नहीं मिला सके। अपने अमेठी प्रवास के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया था और इन्हीं चौकीदार ने देश की वायुसेना और युवाओं का पैसा अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, जिनपर विजय माल्या की तरह ही 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। मैंने देश के पीएम से सभी के सामने पूछा कि आपने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया। लेकिन इस सवाल पर पीएम इधर उधर देखते रहे और मेरी आंख में आंख मिलाकर जवाब ना दे सके।’
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी मुझसे आंख नहीं मिला पाए, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने देश का पैसा चोरी किया है और अनिल अंबानी को दिया है यह एक सच्चाई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि खेल अभी शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में कांग्रेस यह बताएगी कि कैसे मोदी सरकार का हर काम एक चोरी की तरह है। बीते कई दिनों से सीधा पीएम मोदी पर वार कर रहे राहुल गांधी ने कहा था कि राफेल जेट की डील के जरिए उन्होंने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का काम किया। राहुल ने कहा था, ‘यह जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया था, इसी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये पकड़ा दिए। अभी तो शुरुआत हुई है, अभी देखना मजा आएगा। आने वाले दो-तीन महीनों में ऐसा मजा दिखाएंगे आपको। नरेंद्र मोदी के जो काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स इन सब में चोरी है। एक-एक कर हम दिखा देंगे कि यह जो नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं।’