लखनऊ। अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी कहते थे कि वो चौकीदार बनना चाहते हैं। देश का चौकीदार चोरी कर गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी फ्रांस जाते हैं और अनिल अंबानी की कंपनी को करोड़ों का ठेका दिला देते हैं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि चौकीदार ने क्या किया? राहुल ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली सच्चाई, सच्चाई… कहते हैं। जेपीसी बनाकर जांच करा लीजिए सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी लंबे-लंबे भाषण देते हैं राफेल और अनिल अंबानी पर कुछ नहीं कहते। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने मोदी जी को ‘चोर’ कहा। मोदी जी को इसका जवाब देना चाहिए लेकिन वो एक शब्द नहीं बोलते।
इसके पहले जब राहुल गांधी अमेठी पहुंचे तो भक्तिमय माहौल में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्रों का उच्चारण होता रहा और राहुल के मंच की तरफ बढ़ने पर बम भोले के नारे भी गूंजते रहे। नारकोटिक चौराहे पर उतरते हुए राहुल गांधी ने वहां पर मौजूद कांवड़ियों से मुलाकात की और इसके बाद मंच पर लगे भोलेनाथ के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए। मंच पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर प्रदीप सिंघल ने राहुल गांधी को शिव की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में देते हुए भोलेनाथ का गमछा भी भेंट किया। कैलाश मानसरोवर यात्रा के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेठी दौरा है। इसके लिए कांग्रेसियों ने खास तैयारी की है। स्वागत के लिए लगाए गए बैनर व पोस्टर पर तस्वीरों में उनके कंधे पर चुनरी रखी हुई दिखाई दे रही है।