कैनेडा। ओंटेरियो ट्रेज़री बोर्ड के ऑडिट में खुलासा हुआ है कि पिछले 15 वर्षों में राज्य के खर्चों के ऑपरेटिंग लागत में 55 फीसदी का इज़ाफा हुआ है। ट्रेज़री बोर्ड के अध्यक्ष पीटर बेथलेंफाल्वी ने कहा कि ई वाय कैनेडा द्वारा किये गये ऑडिट के अनुसार राज्य खर्चों में जनसंख्या वृद्धि से भी 1.9% ज्यादा खर्च बढ़े हैं। ट्रेज़री बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि वे राज्य सरकार के सभी कार्यक्रमों और सेवाओं की बहुत बारीकी से ऑडिट की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रीमियर डग फोर्ड के चुनावी वादों मे यह एक प्रमुख वादा था। डग फोर्ड के अनुसार एक स्वतंत्र जाँच कमीशन कंज़रवेटिव सरकार को राज्य की वास्तविक आर्थिक हालात समझने मे मदद करेगा। राज्य सरकार ने इस हेतु एक ऑनलाइन सर्वे भी आयोजित किया है जिसमें लोग राज्य सरकार के कार्यक्रमों को और प्रभावशाली बनाने के लिये अपने विचार दे सकते हैं। वित्त मंत्री विक फेडेली द्वारा ओंटेरियो का बजट घाटा 15 बिलियन घोषित करने के बाद से ही प्रीमियर डग फोर्ड ने पूर्ववर्ती लिबरल सरकार की आर्थिक मोर्चे पर आलोचना करने के साथ ही अपनी सरकार की कार्यकुशलता को दर्शाने के लिये विशेष तेजी दिखाते हुये सरकार के सभी कार्यक्रमों और सेवाओं के ऑडिट की घोषणा की है।
121 Views