119 Views

मैच के बाद बर्थडे बॉय राशिद खान ने किया खुलासा, इसलिए बाद के ओवरों में करते हैं गेंदबाजी

नई दिल्ली क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान का एक खिलाड़ी लगातार अपनी चमक बिखेर रहा है। वह अपने प्रदर्शन से लगातार क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित कर रहा है। मौजूदा समय में चल रहे एशिया कप में भी यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहा है। अपने जन्मदिन के दिन कमाल करने वाले इस हरफनमौला ऑलराउंडर का नाम है राशिद खान। बीते गुरुवार बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच में बर्थडे बॉय राशिद खान ने बांग्लादेश से जीत छीन ली। मैच के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। शानदार गेंदबाजी करने वाले राशिद मैच में काफी देर से ओवर डालने आए थे। मैच के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि वह मैच में देर से गेंदबाजी करने क्यों आते हैं।

गुरुवार को हुए मैच में राशिद खान ने दवाब में प्रदर्शन करते हुए गुलबदिन नईब के साथ 8वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। राशिद ने नाबाद आठ चौकों के साथ 32 गेंद में 57 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी राशिद खान का जादू चला। उन्होंने 9 ओवर डाले जिसमें से तीन मेडन थे। उन्होंने महज कुल 13 रन दिए और दो विकेट झटके साथ ही एक रन आउट भी किया। मैच में अफगानिस्तान की जीत के हीरो राशिद शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने नहीं आए। उन्होंने 21 ओवर के बाद गेंद संभाली। इसके बारे में बात करते हुए राशिद खान ने कहा, ‘मैं देर से इसलिए आता हूं कि ज्यादा डॉट बॉल डालकर क्रीज पर टिके हुए बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकूं। तभी वह विकेट देते हैं।’ गुरुवार को राशिद खान का जन्मदिन भी था और मैच के दिन शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने खुद को शानदार गिफ्ट दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top